Bilaspur Police’s big action: Interstate drug injection smuggler arrested, property worth crores seized..
बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीला इंजेक्शन तस्कर संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ ‘सूच्चा’ को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी की 20 वर्षों से अर्जित अवैध संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है, जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
53 वर्षीय संजीव कुमार छाबड़ा, निवासी टिकरापारा, कंसा चौक, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़, पिछले दो दशकों से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें कोनी, तारबाहर, सरकंडा, सिविल लाइन और तखतपुर शामिल हैं। इन मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं, और बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और टेबलेट जब्त किए गए हैं।
करोड़ो की अवैध संपत्तियों का खुलासा..
पुलिस जांच में पता चला है कि संजीव छाबड़ा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के विभिन्न शहरों में अवैध रूप से अर्जित धन से संपत्तियां खरीदी हैं। इनमें जबलपुर में 65 लाख रुपये मूल्य का निर्माणाधीन मकान और दुकान, नागपुर में 1.08 करोड़ रुपये मूल्य की चार दुकानें और एक जमीन, फरीदाबाद में 1.34 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति का सौदा (जिसमें 20 लाख रुपये अग्रिम दिए गए), और एंजल ब्रोकिंग में 4.96 लाख रुपये मूल्य के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, यूनियन बैंक और बंधन बैंक में क्रमशः 3.95 लाख रुपये और 3.72 लाख रुपये की राशि फ्रीज की गई है।
आरोपी संजीव छाबड़ा नागपुर में खुद को ठेकेदार बताकर वहां से नशीले इंजेक्शनों की आपूर्ति बिलासपुर, रायपुर, बालाघाट और अन्य स्थानों पर करता था। वह अपने सहयोगियों के माध्यम से नगद राशि एकत्रित करता और बस एवं पार्सल सेवाओं के जरिए नशीले पदार्थों की डिलीवरी पूरी करता था। इस अवैध कारोबार से अर्जित धन को वह जमीन, प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश करता था, जिससे उसकी अवैध संपत्ति में निरंतर वृद्धि होती गई
आरोपी के खिलाफ सफेमा SAFEMA एक्ट के तहत होगी कार्यवाही..
बिलासपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सफेमा (SAFEMA) कोर्ट, मुंबई, को प्रतिवेदन भेजा है, ताकि आगे की कार्रवाई हो , पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की है और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

