ऑनलाइन सट्टे पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी और हाईटेक उपकरण जब्त..

Bilaspur police took a big action against online betting, seized cash worth lakhs and high-tech equipment..

बिलासपुर। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए सट्टा खिलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया। अटल आवास, सरकंडा में संचालित इस अवैध धंधे का मास्टरमाइंड सुरेश प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹1.80 लाख नकद, 16 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 3 एलईडी टीवी, 2 सीपीयू, 2 प्रिंटर, 1 राउटर, 30 से अधिक फर्जी सिम कार्ड, 7 बैंक पासबुक, 2 चेक बुक और 14 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।

टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए जुड़ते थे ग्राहक..

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी के.एल.जी. पैनल के जरिए Aviator, Wingo, Casino, Horse Riding जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों को सट्टे में शामिल करता था। ग्राहकों को टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए जोड़ा जाता था, फिर उन्हें एक लिंक भेजकर ऑनलाइन दांव लगाने की सुविधा दी जाती थी। इस सट्टेबाजी में हुई कमाई का 65% हिस्सा हेड ऑफिस को और 35% हिस्सा लोकल ब्रांच को मिलता था।

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल, पुलिस करेगी आगे जांच..

सट्टा कारोबार को छिपाने के लिए आरोपी ने फर्जी सिम कार्ड और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया। बैंक खातों में लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 390/2025 के तहत धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्पेशल ऑपरेशन “प्रहार” के तहत हुई कार्रवाई..

बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान “प्रहार” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम में एएसपी उदयन बेहार, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक निलेश पांडे, थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, प्रभारी एसीसीयू अजहररुद्दीन और अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन सट्टेबाजी से दूर रहें और इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।