बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने साइबर अपराध के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की और उसकी मां को अश्लील मैसेज और धमकियां भेजने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग को परेशान कर रहा था। सरकंडा पुलिस ने यह कार्रवाई कर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाकर वैधानिक कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार 14 जून 2025 को सरकंडा थाना में एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के माध्यम से संपर्क किया गया। आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर परिवार से अलग करने का प्रयास किया और आपत्तिजनक यौन संबंध आधारित वीडियो व फोटो हासिल कर लगातार वायरल करने किडनैप करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 838/2025 धारा 78 351(2) 3(5) बीएनएस और धारा 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी की तलाश शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए और साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी कृष कुमार की सीतामढ़ी बिहार में होने की जानकारी मिली।
मामले की सूचना तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को दी गई। उन्होंने महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक नीलेश कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम को बिहार भेजा गया।
पुलिस टीम ने आरोपी कृष कुमार उम्र 19 वर्ष को उसके निवास ग्राम सिनयाही रोड पुपरी थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरी कार्यवाही में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे,सहायक उपनिरीक्षक हेमंत पाटले,आरक्षक मुरली भार्गव और दीपक खांडेकर की विशेष भूमिका रही।

