बिलासपुर पुलिस की चौपाल : खाकी ने सिखाया ठगों से बचने का तरीका और सड़क पर सुरक्षा के नियम..

रतनपुर। बिलासपुर पुलिस ने चेतना अभियान के जरिए अब गांवों में दस्तक देना शुरू कर दिया है ताकि सीधे-साधे ग्रामीण ठगी और अपराधों का शिकार न हों। बुधवार को रतनपुर के ग्राम खैरा में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों और बच्चों को बताया कि कैसे एक अनजान फोन कॉल या लालच भरा मैसेज उनकी जमा पूंजी साफ कर सकता है। सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित इस कैंप में लोगों को यातायात नियमों के साथ-साथ महिला और बच्चों के कानूनी अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना है। रतनपुर क्षेत्र के खैरा गांव में महामाया कॉलेज के एनएसएस कैंप के दौरान यह पाठशाला लगी। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग और स्कूली बच्चे शामिल हुए जिन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल-जवाब भी किए।

मोबाइल पर आए अनजान लिंक को न छुएं..

कार्यक्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि किसी भी अनजान कॉल पर अपनी निजी जानकारी या बैंक डिटेल साझा न करें। मोबाइल पर आने वाले किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें क्योंकि एक छोटी सी गलती मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी युवाओं को शपथ दिलाई गई।

महिलाओं और बच्चों को दी कानूनी जानकारी..

पुलिस ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी परेशानी या अपराध की स्थिति में वे बिना डरे थाने आ सकती हैं। बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई ताकि वे खुद को सुरक्षित रख सकें। इसके अलावा सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनने और यातायात के संकेतों को समझने पर जोर दिया गया ताकि हादसों को रोका जा सके।

कॉलेज और स्कूल के स्टाफ की रही मौजूदगी..

इस मौके पर महामाया कॉलेज और खैरा स्कूल के प्राचार्य समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पुलिस की इस पहल की ग्रामीणों ने काफी सराहना की क्योंकि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जानकारी के अभाव में लोग परेशान होते रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों से आग्रह किया गया कि वे गांव में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।