Bilaspur: Murder of a minor girl in Swarnim Ira Colony revealed, accused minor arrested in just 3 hours..
बिलासपुर। शहर के स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में हुई 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची की हत्या का मामला पुलिस ने महज तीन घंटे में सुलझा लिया है। आरोपी भी एक नाबालिग है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की कमान संभाली।
क्या है पूरा मामला?
24 फरवरी 2025 की शाम करीब 7 बजे स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन 25 फरवरी को कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान क्रमांक 80 में बच्ची का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
जाने कैसे गिरफ्त में आया आरोपी ?
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू, एफएसएल, फिंगरप्रिंट यूनिट और डॉग स्क्वाड को मौके पर तैनात किया गया। जांच में पता चला कि घटना कॉलोनी के ही किसी व्यक्ति ने की है। पुलिस ने 5 टीमें बनाईं, जिन्होंने मजदूरों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को एक नाबालिग बालक के साथ घटनास्थल की ओर जाते देखा गया। पुलिस ने 9 संदिग्धों को चिन्हित किया, जिनमें से एक नाबालिग बालक ने अपराध स्वीकार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई..
आरोपी और मृतका दोनों नाबालिग होने के कारण बाल कल्याण अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में हुई इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है। थाना सरकंडा और एसीसीयू टीम की मेहनत से जघन्य अपराध का खुलासा संभव हो सका।

