बिलासपुर। क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार, क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा वर्ष 2025-26 के क्रिकेट सत्र के लिए सभी आयु वर्गों में खिलाड़ियों के ट्रायल बहुत जल्द आयोजित किए जाएंगे। यह ट्रायल बिलासपुर जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
इन वर्गों में होंगे ट्रायल :
अंडर-14
अंडर-16
अंडर-19
अंडर-23
सीनियर वर्ग
महिला वर्ग
ट्रायल का आयोजन बिलासपुर के स्थानीय क्रिकेट मैदान में किया जाएगा, जिसकी तिथि और स्थान की सूचना शीघ्र ही औपचारिक रूप से घोषित की जाएगी। इच्छुक खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अपनी तैयारी के साथ उपस्थित हों और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्रायल पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ आयोजित किए जाएंगे। चयनित खिलाड़ियों को जिला टीम में स्थान मिलेगा और वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संघ ने खिलाड़ियों, कोच, अभिभावकों एवं क्रिकेट प्रेमियों से सहयोग की अपील की है ताकि जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान किया जा सके। जिला क्रिकेट संघ ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर सादर नमन एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समस्त देश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

