बिलासपुर : सीपत पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम कौड़िया में एक युवक को 40 पाव देशी प्लेन शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान प्रकाश राठौर के रूप में हुई है, जिसे आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की।
मुखबिर की सूचना पर सीपत पुलिस ने मारा छापा..
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कौड़िया के बाजारपारा में एक खंडहर मकान के पास एक युवक बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। खबर मिलते ही सीपत थाना प्रभारी ने अपनी टीम तैयार की और मौके पर छापा मारा। पुलिस ने जब वहां दबिश दी, तो प्रकाश राठौर (23) पिता रमाशंकर राठौर को पकड़ा गया, जिसके पास से 40 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत करीब 4400 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की नजर से बच नहीं पाया आरोपी..
पुलिस का कहना है कि अवैध नशा पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में यह शराब बेचने वाले लोग पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे। आरोपी प्रकाश राठौर भी शायद यह सोच रहा था कि खंडहर मकान की आड़ में वह आसानी से अपना धंधा चला लेगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

