बड़ी कामयाबी : रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा 40 लाख की 52 बाइक चुराने वाला गिरोह, 18 आरोपी गिरफ्तार..

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने संगठित बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड राजा खान समेत कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से 40 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाली 52 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। इस कार्रवाई से शहर में बाइक चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी करते थे बाइक..

गिरोह के सदस्य रायगढ़ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाते थे। इतवारी बाजार, जिला अस्पताल और श्याम मंदिर जैसी जगहों पर ये मास्टर चाबी से बाइक चुराते थे और फिर उन्हें छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में बेच देते थे। बाइक चोरी की बढ़ती शिकायतों के बाद एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर सेल और थानों की एक संयुक्त टीम बनाई। इसी टीम ने राजा खान को बिना नंबर की संदिग्ध बाइक के साथ पकड़ा।

पूछताछ में राजा खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर रायगढ़, पुसौर, सक्ती और सारंगढ़ जैसे कई इलाकों से बाइक चोरी करने की बात कबूली। इसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के बाकी 17 सदस्यों को भी धर दबोचा।

बरामद हुई 52 बाइक्स, 24 मामलों की शिकायत दर्ज..

गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ राजा खान, अजय साहू, अर्जुन महिलाने, मेमसाय साहू, भानुप्रताप खूंटे, लक्ष्मण महंत, देवकुमार भारद्वाज, नरेंद्र पैंकरा, रोहित सारथी, हिदायत खान सहित कुल 18 लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 38 एचएफ डीलक्स, 9 स्प्लेंडर, 4 प्लेटिना और एक एक्टिवा 6जी स्कूटी जब्त की है। ये वाहन सिर्फ रायगढ़ ही नहीं, बल्कि सक्ती और सारंगढ़ जिलों से भी चुराए गए थे।

पुलिस के मुताबिक, इनमें से 24 गाड़ियों की चोरी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में पहले से दर्ज है। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि इस पूरे गिरोह का खात्मा किया जा सके।