जगदलपुर । बस्तर के नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के घने जंगलों में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच घंटों से मुठभेड़ जारी है. बस्तर पुलिस को बड़े नक्सली नेताओं की बैठक की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इन इलाकों में गश्त शुरू कर दी.
गश्त के दौरान जवानों को बड़ी संख्या में नक्सली नजर आए. पुलिस को अपनी ओर आता देख कायर नक्सली भागने लगे, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है.
दंतेवाड़ा एसपी के मुताबिक, दंतेवाड़ा और नारायणपुर की संयुक्त पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि बड़े नक्सली लीडर इलाके में बैठक कर रहे हैं. इसी सूचना की पुष्टि करने के लिए टीम को रवाना किया गया था.
एसपी गौरव राय ने बताया कि इस अभियान में दंतेश्वरी महिला फाइटर, डीआरजी के जवान और पुलिस बल की टुकड़ी शामिल है.

