बिलासपुर. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अब सख्त मूड में आ गया है. अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बकाया किराया नहीं चुकाने वाले दुकानदारों को आखिरी अल्टीमेटम दिया है. अगर मंगलवार तक पुराना किराया जमा नहीं किया गया और एग्रीमेंट नहीं हुआ तो दुकानें सील कर दी जाएंगी. यह कार्रवाई कंपनी गार्डन के सामने मस्जिद में स्थित वक्फ बोर्ड की कई दुकानों पर की जाएगी.


जानकारी के मुताबिक वक्फ बोर्ड की इन दुकानों का किराया कई सालों से जमा नहीं किया गया है. डॉ. राज ने पिछली बार भी इन दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने किराए का भुगतान नहीं किया. अब वक्फ बोर्ड ने अंतिम मोहलत मंगलवार तक दी है.
डॉ. सलीम राज ने बताया कि बोर्ड कई बार दुकानदारों को किराया चुकाने और एग्रीमेंट रिन्यू कराने की हिदायत दे चुका है. उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस अल्टीमेटम के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. उम्मीद की जा रही है कि कई दुकानदार मंगलवार तक बकाया किराया जमा कर देंगे ताकि उनकी दुकानें सील होने से बच सकें.

