
ग्राम टेमरी के पास हुआ दर्दनाक हादसा, परिचालक गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर
बिलासपुर: बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर स्थित ग्राम टेमरी के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में कोयले से भरे मालवाहक वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार मालवाहक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराया। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से कोयला भरकर रायपुर की ओर जा रहा मालवाहक वाहन (वाहन संख्या का उल्लेख नहीं) नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी के पास एनएच 130 पर खड़े एक ट्रेलर वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालवाहक वाहन चला रहे सुखनंदन मेश्राम (उम्र 23 वर्ष) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुखनंदन मेश्राम कोरिया जिले के ग्राम बसेर चर्चा के निवासी थे।
इस दर्दनाक हादसे में मालवाहक का परिचालक, सुरेंद्र कुमार, भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तुरंत रायपुर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतक सुखनंदन मेश्राम के शव को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

