Bhupesh should see the face of his government in the mirror of NCRB report: Thokne.. See the video and what the state spokesperson said..

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने एनसीआरबी की रिपोर्ट के मद्देनजर कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ठोकने ने कहा कि प्रदेश में जबसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिथ्या प्रलाप कर प्रदेश के वातावरण को विषाक्त करने का टूलकिट एजेंडा चला रहे हैं। कांग्रेसियों को झूठ की राजनीति करने से पहले अपने गिरेबाँ में झाँकना चाहिए, जब कांग्रेस के कुशासन ने कदम-कदम पर लोगों को अपनी जीवनलीला खत्म करने के लिए विवश किया था।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठोकने ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 5 वर्षों में भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ की क्या दशा और दिशा रही है? कितने लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए आत्महत्या का रास्ता अपनाया है? किसानों की हितैषी होने का दम भरने वाली पूर्ववर्ती भूपेश सरकार एनसीआरबी की रिपोर्ट देखे जब 500 से अधिक किसानों ने कर्ज के तले दबकर आत्महत्या का रास्ता अपनाया था। यहाँ तक कि करीब 60 शासकीय कर्मचारियों ने भी भूपेश बघेल के कुशासन के कारण ही आत्महत्या का रास्ता अपनाया था। ठोकने कहा कि नित-नया झूठ गढ़कर भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रपंच रचने के बजाय बघेल को अपने 5 साल के कार्यकाल के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। एनसीआरबी की आँकड़े बघेल के शासनकाल की करतूतों की कलई खोलकर बघेल को ‘आईना’ दिखा रहे हैं। किस प्रकार कांग्रेस ने पाँच साल तक छत्तीसगढ़ में कुशासन किया है, एनसीआरबी की रिपोर्ट इसकी एक बानगी है।
देखें वीडियो..

