Bharatmala Expressway: Construction work can be completed by March, development opportunities will increase in 19 villages..

बिलासपुर। भारत सरकार द्वारा बनाई जा रही महत्वाकांक्षी भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 72 किलोमीटर लंबा इकोनॉमिक कॉरिडोर बिलासपुर जिले से होकर गुजरेगा, जिसमें से लगभग आधा काम पूरा हो चुका है। छह लेन की यह सड़क न केवल तेज आवागमन सुनिश्चित करेगी, बल्कि क्षेत्र में विकास और रोजगार के नए अवसर भी लाएगी।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी..
अकलतरा और बलौदा ब्लॉक के 19 गांवों की निजी भूमि इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की गई है। राजस्व विभाग ने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह सड़क अकलतरा और बलौदा तहसील के बीच से होते हुए कोरबा को जोड़ेगी। परियोजना पूरी होने पर स्थानीय लोगों को रायपुर और धनबाद के बीच यात्रा में समय की बचत होगी।
गांवों से होकर गुजर रहा मार्ग..
यह एक्सप्रेसवे दर्रीघाट से शुरू होकर अकलतरा ब्लॉक के ग्राम सोनादुला, सांकर, अमलीपाली, पिपरदा, चंदनिया और बलौदा ब्लॉक के ग्राम ढोरला, चारपारा, भिलाई, कोरबी, डोंगरी, हरदी विशाल, खिसोरा, बक्सरा और बलौदा नगर के बाईपास से होकर गुजरेगा।
जो मनोरम दृश्य और पहाड़ों से घिरा है।
बन रही 410 किमी सड़क..
भारतमाला परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ में कुल 410 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसमें रायपुर से दुर्ग के बीच 92 किलोमीटर का नया बाइपास, रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर मे बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव के बीच 155 किलोमीटर और सरायपाली से मानिकपुर के बीच 34 किलोमीटर सड़क शामिल है।

