नंदनवन में बड़े बदलाव की शुरुआत..वन मंत्री केदार कश्यप का व्यापक निरीक्षण, बर्ड पार्क और कछुआ पार्क विकास DPR में शामिल..

रायपुर। राजधानी रायपुर के नंदनवन जूलॉजिकल पार्क को विस्तृत, आधुनिक और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज पूरे पार्क का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशु देखभाल, सुरक्षा व्यवस्था, पर्यटक सुविधाएँ, प्रबंधन प्रणाली तथा पार्क परिसर का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नंदनवन के भविष्य विकास हेतु एक समग्र डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) का निर्माण तत्काल प्रारंभ किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री कश्यप ने कहा कि नंदनवन को प्रदेश का प्रमुख नेचर-टूरिज्म और पर्यावरण शिक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इस लक्ष्य के तहत कई नए थीम आधारित आकर्षण विकसित किए जाएंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि DPR में बर्ड पार्क और कछुआ पार्क (टर्टल पार्क) को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा, जिससे नंदनवन का स्वरूप और भी समृद्ध और आकर्षक बनेगा।

बर्ड पार्क में दुर्लभ एवं स्थानीय पक्षियों के लिए प्राकृतिक वातावरण पर आधारित विशाल एनक्लोज़र तैयार किए जाएंगे। वहीं कछुआ पार्क में विभिन्न प्रजातियों के जलीय एवं स्थलीय कछुओं के संरक्षण और प्रदर्शनी के लिए विशेष क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि नंदनवन में मौजूदा सुविधाओं को उन्नत करने पर तेजी से कार्य हो रहा है। पशुओं के एनक्लोज़र को सुरक्षित और प्राकृतिक माहौल देने, स्वास्थ्य परीक्षण प्रणाली को मजबूत करने, पौधारोपण बढ़ाने तथा स्वच्छता व्यवस्था सुधारने हेतु कई चरणों में विकास कार्य जारी हैं।

पर्यटकों के लिए वॉकवे, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, फूड ज़ोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सुविधा को और सुदृढ़ किया जा रहा है।

वन मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्क में सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षित घेराबंदी, फायर सेफ़्टी सिस्टम और प्रशिक्षित कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नंदनवन को केवल मनोरंजन का स्थान नहीं, बल्कि जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरण शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। DPR में बच्चों के लिए नेचर क्लास, जागरूकता कार्यक्रम और शैक्षणिक गतिविधियों को भी जोड़ा जाएगा।

निरीक्षण के अंत में केदार कश्यप ने अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले महीनों में नंदनवन एक नए, आकर्षक स्वरूप में सामने आएगा। जहाँ बर्ड पार्क, कछुआ पार्क और उन्नत पर्यटक सुविधाएँ रायपुरवासियों व पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेंगी।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से विधायक राजेश मूणत, वन बल प्रमुख एवं पीसीसीएफ व्ही. श्रीनिवास राव, पीसीसीएफ अरुण कुमार पांडे, रायपुर सीसीएफ मनिवासगन एस., सीसीएफ (वन्यजीव) सुश्री सतोविषा समाजदार, रायपुर डीएफओ लोकनाथ पटेल, जंगल सफारी संचालक तेजस शेखर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।