बिलासपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ एवं बेसबॉल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को एक विशेष बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बिलासपुर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित कर लीग मुकाबले कराए जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता में चार टीमें भाग लेंगी, जिनका नामकरण देश के प्रतिष्ठित और विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाने वाले महान खिलाड़ियों के नाम पर किया गया है:
- मिल्खा सिंह टीम
- पी. टी. उषा टीम
- मैरी कॉम टीम
- नीरज चोपड़ा टीम
इन टीमों के बीच सभी मैच लीग फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिसमें शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. पलक जायसवाल, महासचिव सुश्री मितली घोष, उपाध्यक्ष डॉ. करोलीन सत्तूर, तथा सहसचिव अख्तर खान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथिगण खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की महत्ता से अवगत कराएंगे और उनके हौसले को नई उड़ान देंगे।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है, बल्कि उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश भी देता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना और नई प्रतिभाओं को निखारना है।

