गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में “उदयपुर फाइल्स” फिल्म के व्यापक प्रदर्शन की मांग को लेकर बजरंग दल, ज़िला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर माननीय जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि इस फिल्म को जिले के सभी सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।

बजरंग दल ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि “उदयपुर फाइल्स” एक सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म है, जो सनातन संस्कृति, धर्म के नाम पर हो रहे अत्याचारों तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सशक्त संदेश देती है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह फिल्म समाज को जागरूक करने के साथ-साथ युवाओं को सत्य और संस्कृति की रक्षा हेतु प्रेरित करती है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि देश के कई हिस्सों में इस फिल्म का प्रदर्शन सीमित स्तर पर हो रहा है, जबकि अन्य कई ऐसी फिल्में, जिन्हें समाज विरोधी बताया गया है, उन्हें प्रमुखता से दिखाया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि “उदयपुर फाइल्स” जैसी फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के प्रयास किए जाएं।

इस मौके पर बजरंग दल जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी सहित प्रकाश साहू, सागर पटेल, दलवीर सिंह पवार, बृजेश सोनी, निखिल परिहार, विनय पांडे, शनि पटेल, भूपेंद्र चौधरी, प्रकाश पटेल, अनुराग पांडे, शैलेश जयसवाल, नवीन विश्वकर्मा, सौरभ केसरवानी, हर्षित नामदेव, सुजीत यादव, बिकुल यादव, हर्ष पटेल, अभिषेक यादव, जय यादव, अमन शुक्ला एवं नीरज कौशिक उपस्थित रहे।
ज्ञापन सौंपने के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने आशा जताई कि जिला प्रशासन समाजहित को सर्वोपरि मानते हुए शीघ्र ही उचित निर्णय लेगा।

