Babulal Singh’s strong nomination: People were stunned to see the crowd in the tractor rally..
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद उम्मीदवार जनसंपर्क के लिए नई-नई रणनीतियों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के ओड़गी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से बाबूलाल सिंह मरापो ने अपना नामांकन भरकर शानदार रैली निकालकर जनसमर्थन का प्रदर्शन किया।
बाबूलाल सिंह के नामांकन रैली में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का मुख्य आकर्षण ट्रैक्टर रैली रही, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। लगभग 15 ट्रैक्टर और 70 चार पहिया वाहनों के साथ निकाली गई यह रैली जब सूरजपुर नगर में पहुंची, तो यह आकर्षण का केंद्र बन गई। रैली में ओड़गी जिला पंचायत क्षेत्र 06 के लगभग 1000 लोग शामिल हुए। साथ ही, पारंपरिक लोक नृत्य सुवा और सैला की मनमोहक झांकियों ने रैली की रौनक को और बढ़ा दिया।
बाबूलाल सिंह ने बताया कि यह रैली किसानों के समर्थन और उनकी ताकत को दर्शाने के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से किसानों और ग्रामीणों के हितों के लिए काम करता आया हूं। यह रैली उनके साथ मेरे जुड़ाव को दर्शाती है।”
बाबूलाल सिंह क्षेत्र में अपनी सादगी और सेवाभाव के लिए जाने जाते हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि उनका दबदबा और जनसंपर्क उन्हें इस चुनाव में मजबूत उम्मीदवार बनाता है। चुनावी रण में बाबूलाल सिंह की यह रैली उनके जनाधार को मजबूत करने वाली साबित हो सकती है।

