मकान पर कब्जा करने की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक मकान पर कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जसबीर सिंह, यश तिवारी, सुदीप डे और उत्कर्ष श्रीवास्तव शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी जी.श्रीनिवास राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जसबीर सिंह ने उनके मकान को छलपूर्वक अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लिया है, जिस संबंध में प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित है। 23 फरवरी 2025 को जसबीर सिंह अपने साथियों के साथ मकान में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे और घर के सामानों को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को 25 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया है। उत्कर्ष श्रीवास्तव को छोड़ दिया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।