कांकेर की घटना पर सूरजपुर में फूटा गुस्सा : एसपी के निलंबन की मांग को लेकर सर्व समाज ने निकाली बड़ी रैली..

सूरजपुर। कांकेर जिले के बड़ेतेवड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट के विरोध में आज सूरजपुर की सड़कें लोगों के गुस्से से भर गईं। सर्व समाज के बैनर तले हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने शहर में जोरदार जन आक्रोश रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि कांकेर पुलिस ने इस मामले में पक्षपात किया है इसलिए वहां की एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेसा को तुरंत सस्पेंड किया जाए। शहर के मुख्य चौक-चौराहों से गुजरी इस रैली में शामिल लोग दोषियों को जेल भेजने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

ईसाई मिशनरियों और भीम आर्मी पर मारपीट का आरोप..

रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कांकेर के बड़ेतेवड़ा गांव में ईसाई मिशनरियों और भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों की मदद करने के बजाय हमलावरों का साथ दिया। इस पक्षपाती रवैये को लेकर पूरे सूरजपुर जिले में समाज के अलग-अलग वर्गों के बीच भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही न्याय नहीं मिला तो यह आंदोलन और उग्र होगा।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन और रखी ये मांगें..

रैली के आखिरी में समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन बातें कही गई हैं। पहली मांग घटना की निष्पक्ष जांच की है। दूसरी मांग मारपीट करने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की है और तीसरी बड़ी मांग कांकेर एसपी को पद से हटाने की है।