An innocent calf died after being crushed by a car in Deori Khurd, the incident was captured on CCTV.. Watch the video..

गौ सेवकों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग..
बिलासपुर । हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मासूम बछड़े की कार से कुचलकर मौत हो गई। घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गौ सेवकों ने तोरवा थाने में शिकायत कर ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गौ सेवक राघव राजे भोसले ने बताया कि बछड़ा सड़क पर बैठा था, तभी कॉलोनी में आई किसी मेहमान की कार ने लापरवाही से उसे कुचल दिया। कर से कुचले जाने के बाद बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई ।जिस समय यह घटना हुई सड़क पर कोई नहीं था इसलिए कर सवार वहां से भागने में सफल हो गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन के मालिक व ड्राइवर की पहचान शुरू कर दी है। गौ सेवको ने धारा 429 (पशु हत्या) व पर्यावरण संबंधी कानूनों के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। उनका आरोप है कि शहर में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।
देखें वीडियो..

