बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की तरफ से जल संसाधन विभाग में अमीन भर्ती के लिए परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है। यह परीक्षा 7 दिसंबर को प्रदेश के 16 जिलों में होगी, जिसमें कुल 2 लाख 30 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अकेले बिलासपुर में 38 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए जिले में 126 केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा को सही और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

समय का रखें खास ध्यान, दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी..
व्यापम के निर्देश पर प्रशासन ने साफ किया है कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले अपने केंद्र पर पहुंचें। ऐसा इसलिए ताकि उनकी जांच (फिस्किंग) और पहचान पत्र का सत्यापन ठीक से किया जा सके। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, इसलिए केंद्र का मुख्य गेट ठीक 11:30 बजे बंद कर दिया जाएगा।अधिकारियों ने उम्मीदवारों को खास तौर पर समय का ध्यान रखने की हिदायत दी है। किसी भी असुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने केंद्र का अवलोकन कर लें।
ड्रेस कोड का पालन करें, गहरे रंग के कपड़े वर्जित..
परीक्षा में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है। उम्मीदवारों को हल्के रंग के, आधी आस्तीन (हाफ बांह) वाले कपड़े पहनकर आना होगा। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी या गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना सख्त मना है। सामान्य (बिना पॉकेट वाले) स्वेटर को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की जैकेट या कोट की अनुमति नहीं होगी।

