टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती के बीच शिकारियों का खूनी खेल, सुअर मार कर खा गए मांस, तीन गिरफ्तार..

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में इन दिनों एक तरफ अफसर और कर्मचारी बाघों की गिनती (अखिल भारतीय बाघ गणना 2026) में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ शिकारी बंदूकों के साथ जंगल में खून बहा रहे हैं। रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने गरियाबंद पुलिस की मदद से तीन खतरनाक शिकारियों को दबोचा है। इनके पास से भरमार बंदूक और जंगली सुअर का कच्चा मांस बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जंगल के भीतर जंगली सुअर का शिकार किया और फिर आपस में उसका मांस बांटकर खा गए। गिरफ्तार आरोपियों में से एक तो इतना शातिर है कि वह 2017 में भी शिकार के मामले में जेल की हवा खा चुका है।

बाघ ढूंढ रहे वनकर्मियों को दिख गए बंदूकधारी शिकारी..

यह मामला तब सामने आया जब 15 जनवरी की सुबह नागेश बीट में ड्यूटी पर तैनात वनकर्मी को छह लोग जंगल में भरमार बंदूक लेकर घूमते दिखे। फौरन इसकी खबर एंटी पोचिंग टीम को दी गई। टीम ने घेराबंदी कर सबसे पहले राजमन नाम के आरोपी को पकड़ा। राजमन से सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपने बाकी साथियों के नाम उगल दिए। पता चला कि ये लोग 13 जनवरी से ही जंगल में डेरा डाले हुए थे और शिकार की फिराक में घूम रहे थे।

नाले पर पानी पीने आए सुअर को मार गिराया..

पूछताछ में शिकारियों ने कुबूल किया कि 16 जनवरी की सुबह गोमारझरी नाला के पास तीन जंगली सुअर पानी पीने आए थे। तभी आरोपी गुप्ताराम ने अपनी भरमार बंदूक से गोली चला दी। सुअर के मरते ही उसे बोरी में भरा गया और गांव ले जाकर काट दिया गया। वन विभाग और पुलिस की टीम ने जब गुप्ताराम के घर और बाड़ी की तलाशी ली, तो वहां से बंदूक, सुअर का 3 किलो मांस, भालू का पंजा और बंदूक बनाने का सामान मिला। वहीं भादुराम के घर से खरगोश पकड़ने वाला फंदा और छूरी बरामद की गई है।

पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट का मामला..

वनपाल धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चूंकि इनके पास अवैध हथियार (भरमार बंदूक) मिले हैं, इसलिए पुलिस ने अलग से आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए तीनों शिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल ओडिशा के रहने वाले तीन अन्य शिकारियों की तलाश जारी है, जो घटना के बाद से ही फरार हैं।