अम्बा पेट्रोल पंप पर लूट : मोबाइल छीनने के बाद 9000 लूटे, पुलिस ने 4000 के साथ दो को दबोचा..

बिलासपुर । शहर के अम्बा पेट्रोल पंप के पास 5 अक्टूबर 2025 की रात हुई लूटपाट की वारदात को तारबाहर पुलिस ने सुलझा लिया है। मोसा पर सवार होकर आए दो लुटेरों ने अंकित श्रीवास (19) नाम के युवक से गाली गलौज करते हुए मारपीट की और 9000 रुपये नकद छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शैलेन्द्र उर्फ राज यादव (20) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से लूट के 4000 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई मोसा जब्त कर ली गई है।

पेट्रोल भरवाने गया था युवक..

पुलिस के अनुसार, दयालबंद निवासी अंकित श्रीवास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अक्टूबर को रात में वह अम्बा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था। तभी मोसा सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका, गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर उससे 9000 रुपये लूट लिए।

फुटेज से मिली मदद..

लूट की शिकायत मिलते ही तारबाहर पुलिस टीम हरकत में आई। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति मोसा पर तेजी से भागते हुए दिखाई दिए। फुटेज और मुखबिरों से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की और उनकी घेराबंदी की।

दो आरोपी गिरफ्तार..

पुलिस ने घेराबंदी करके मुख्य आरोपी शैलेन्द्र उर्फ राज यादव निवासी टिकरापारा और विधि से संघर्षरत् बालक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से लूट की रकम में से 4000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोसा बरामद हुई।

तारबाहर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 326/2025 के तहत लूट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।