देवउठनी एकादशी व तुलसी विवाह पर मानवता की मिसाल बनी सेवा भावना..

बिलासपुर। देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह जैसे शुभ अवसर पर जब शहर के लोग अपने घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना में व्यस्त थे, तभी अग्रवाल सेवा समिति के सदस्यों ने भारतीय नगर मुक्तिधाम को सजाने-संवारने में दिनभर जुटकर सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में समिति के सदस्य सीए आनंद अग्रवाल, अजय जाजोदिया, सीए राजुल जाजोदिया, ललित अग्रवाल, सुनील मुरारका, राजीव अग्रवाल, मोनू मुरारका सहित अनेक अग्रवंशी उपस्थित रहे।
कुछ समय पहले तक यह मुक्तिधाम जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था, जहाँ असामाजिक गतिविधियाँ होती थीं। लेकिन अग्रवाल समाज ने सीए आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में इसे संवारने का संकल्प लिया और देखते ही देखते यह स्थान एक आदर्श मुक्तिधाम के रूप में परिवर्तित हो गया।
नया स्वरूप – श्रद्धा और स्वच्छता का संगम..
मुक्तिधाम में अब आकर्षक झरनायुक्त मुख्य द्वार, 550 फीट नई सीमेंट सड़क, दो वातानुकूलित हॉल, सैकड़ों कुर्सियाँ, शौचालय व स्नान की सुविधाएँ (10 शॉवर सहित), 25 डस्टबिन, सीसीटीवी सुरक्षा, चौबीसों घंटे चौकीदार, तथा 200 पौधरोपण के साथ सुंदर गार्डन बनाए गए हैं।
साथ ही 10 हाइवा जीरो गिट्टी से समतल पार्किंग एरिया और 5 नियमित सफाई कर्मचारी व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं।
सेवा के विविध आयाम..
सीए आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में समिति द्वारा पहले से ही “स्वर्ग रथ” नामक निःशुल्क शव वाहन सेवा चलाई जा रही है। कोरोना काल से शुरू हुई मानव सेवा समिति आज भी प्रतिदिन मंगला चौक पर लगभग 1000 लोगों को निःशुल्क भोजन सम्मानपूर्वक परोस रही है।
मुक्तिधामों के संरक्षण की जिम्मेदारी..
अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर में मुक्तिधामों के निर्माण, सज्जा और रखरखाव में अग्रवाल समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह सेवा महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों से प्रेरित है।
सरकंडा स्थित देवकीनंदन मुक्तिधाम का रखरखाव रामावतार अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है, जबकि भारतीय नगर मुक्तिधाम का संपूर्ण कायाकल्प अग्रवाल सेवा समिति के जिम्मे है।
जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का सहयोग..
इस पुनीत कार्य में नगर विधायक अमर अग्रवाल, जिलाधीश संजय अग्रवाल, तथा नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित अग्रवाल समाज के सभी सदस्य तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं।
समाज में एकजुटता और प्रेरणा का संदेश..
मुक्तिधामों की मरम्मत, विस्तार और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से अग्रवाल समाज न केवल श्रद्धा और स्वच्छता का संदेश दे रहा है, बल्कि पूरे बिलासपुर को सेवा और समर्पण की प्रेरणा भी प्रदान कर रहा है।
अग्रवाल सेवा समिति का यह प्रयास न केवल समाजसेवा का उदाहरण है, बल्कि यह दिखाता है कि सामूहिक संकल्प और सेवाभाव से किसी भी स्थान को श्रद्धा और सौंदर्य का प्रतीक बनाया जा सकता है।

