बिलासपुर । श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती (22 सितंबर 2025) के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज द्वारा भव्य 20 दिवसीय समारोह श्रृंखला का शुभारंभ किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है “आवरण – कल से कल तक”, जो समाज की गौरवशाली परंपरा को वर्तमान और भविष्य से जोड़ने का प्रयास है।
समारोह की शुरुआत 6 सितंबर 2025, शनिवार को दो प्रमुख आयोजनों के साथ होगी – एक ओर सामाजिक सेवा को समर्पित रक्तदान एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर, और दूसरी ओर युवाओं में उत्साह भरने वाली सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता।
रक्तदान और निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर..

स्थान : अग्रसेन भवन, जुनी लाइन बिलासपुर छ.ग.
समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
समाजसेवियों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रक्तदान करने वाले नागरिकों को जीवनदान का पुण्य प्राप्त होगा, वहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हृदय, मधुमेह, त्वचा, हड्डी, नेत्र, और सामान्य स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
👉 संपर्क करें :
विनीत मित्तल – 9826150362
डॉ.यश अग्रवाल – 7869102087
आयोजन समिति :
अनिल अग्रवाल (गुड़ाखू), कपिल जाजोदिया, चंदन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल (बिल्ला), जय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल (बालाजी), डॉ. यश अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, विनीत मित्तल, अजय तायल, पवन मित्तल, योगेश अग्रवाल, अनुप सिंघानिया, विष्णु अग्रवाल और सीए प्रतीक मित्तल।
🏏 सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता..

दिनांक:17/09/2025
स्थान : मिनी स्टेडियम, गांधी चौक बिलासपुर छ.ग.
समय : शाम 4 बजे से
खेल प्रेमियों के लिए खास आयोजन में रोमांचक क्रिकेट मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में केवल 16 टीमें भाग लेंगी और प्रवेश शुल्क ₹1100 रखा गया है। अंपायर का निर्णय अंतिम माना जाएगा।अनुशासनहीनता पर टीम को बाहर करने का अधिकार आयोजकों को होगा।
👉 संपर्क करें :
विंटेश अग्रवाल – 9827155353
🏏 आयोजन समिति :
नवीन जाजोदिया, विंटेश अग्रवाल, राकेश गोयल, शरद मुरारका और अनन्य बजाज।
आयोजकों ने बिलासपुरवासियों से अनुरोध किया है कि वे दोनों आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें – सुबह स्वास्थ्य शिविर में आकर रक्तदान करें और निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श का लाभ उठाएं। शाम को मिनी स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।

