बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत आज अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन भवन में हुआ, जहां बत्तीसी ट्रे सजाओ, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सांप-सीढ़ी, लूडो और लकी गेम जैसी कई प्रतियोगिता आयोजित की गईं।

बत्तीसी ट्रे सजाओ प्रतियोगिता में 25 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में थाली सजाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता उस परंपरा पर आधारित थी, जिसमें बेटी को भात भरते समय थाली सजाई जाती है।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बच्चों और महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

खेलों की विविधता और किस्मत आजमाने का मौका – लूडो, सांप-सीढ़ी और लकी गेम जैसी प्रतियोगिताओं में लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत और प्रतिभा दोनों आजमाई। लकी गेम प्रतियोगिता में महिलाओं ने विशेष उत्साह के साथ भाग लिया और आनंद उठाया।

कार्यक्रम की सफलता पर बिलासपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि समाज के युवा, महिलाएं और बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

इस मौके पर अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोनिल निशानियां समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। महिला समिति की ओर से रंजना अग्रवाल (अध्यक्ष), वंदना जाजोदिया (सचिव) सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण समारोह 22 सितंबर को मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. आयुष अग्रवाल, अभिनय अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग, देवेश नोपानी सहित अन्य स्वयंसेवकों ने विशेष योगदान दिया।

यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि समाज के सभी वर्गों में सांस्कृतिक जागरूकता और एकता का भी प्रतीक साबित हुआ।

