बिलासपुर। अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह 2025 की शुरुआत भव्य आयोजन के साथ हुई। होटल लोटस में आयोजित ‘अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल’ में समाज के 150 से अधिक महिला-पुरुषों ने फिल्मी और देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति देकर माहौल को रंगीन बना दिया। देर रात तक चले इस गीत-संगीत के कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग – महिलाएं, पुरुष और बच्चे – झूमते नजर आए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “भगवान अग्रसेन की कृपा हम सब पर बनी रहे।” उन्होंने आगे कहा कि वे अपने परिवार के बीच आए हैं और अग्रवाल समाज से उनका आत्मीय रिश्ता है। उन्होंने अंताक्षरी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने बताया कि समाज संगठित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर एकता और सामूहिकता का परिचय दे रहा है। महिलाओं और बच्चों ने जहां खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई, वहीं अंताक्षरी में 49 से अधिक टीमों ने भाग लिया और फिल्मी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का श्रीफल और साल भेंटकर सम्मान किया गया।
प्रमुख रूप से मौजूद गणमान्यजनों में शिव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोथलिया, मनीष अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, किशन बुधिया, मुकेश अग्रवाल, कपिल व किसलय जाजोदिया, अर्जुन अग्रवाल, गिरीश पालीवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
बच्चों ने खेलों में दिखाई दमदार प्रतिभा : 500 से अधिक बच्चों की उत्साहजनक भागीदारी..
सुबह के समय बिलासा कन्या महाविद्यालय मिनी पिक स्टेडियम में अग्रवाल समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
मिठाई दौड़, लकी गेम, बैडमिंटन, रस्सी खींच, स्लो बाइक रेस जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों का जोश देखने लायक था। बैडमिंटन प्रतियोगिता में ही 80 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

इस आयोजन में वेंकटेश अग्रवाल, नवीन जाजोदिया, रमेश बुधिया, विकास निशानियां, कपिल जाजोदिया, मोनिल निशानियां, शरद मुरारका, अनन्य बजाज, सौरभ अग्रवाल जैसे युवा समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही।
अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन न सिर्फ मनोरंजन और संस्कृति से जुड़ा था, बल्कि समाज की एकता, युवाओं की भागीदारी और पारिवारिक उत्सव की भावना को भी प्रकट करता है।
मुख्य आकर्षण :
49 टीमों की अंताक्षरी में भागीदारी..
150+ प्रतिभागियों की गीत प्रस्तुति..
देशभक्ति और फिल्मी गीतों का संगम..
500 बच्चों की खेलों में उत्साही भागीदारी..
विधायक धर्मजीत सिंह की विशेष उपस्थिति..

