

Administration’s bulldozer ran on illegal encroachment in Birkona..23 encroachments were removed, crematorium and cremation ground were also vacated..
बिलासपुर, 6 अप्रैल। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी मनीष साहू के मार्गदर्शन में बिरकोना क्षेत्र में शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। शनिवार को बिरकोना स्थित सरकारी जमीन पर बने 23 अवैध कब्जों को हटाया गया, जिनमें कुछ मकान निर्माणाधीन थे तो कुछ खाली पड़े थे।

तीन दिन की मोहलत, फिर होगी सख्त कार्रवाई..
कार्रवाई के दौरान जिन बेजा कब्जों को तत्काल हटाया नहीं जा सका, उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिवस का समय दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर कब्जा नहीं हटाने पर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
श्मशान और मरघट की भूमि पर से भी हटाया कब्जा..
प्रशासन ने बिरकोना स्थित मरघट एवं श्मशान की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाकर जमीन को खाली कराया। यह भूमि लंबे समय से अवैध कब्जे में थी, जिस पर अब पूर्ण रूप से प्रशासन का नियंत्रण है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर किसी भी प्रकार का कब्जा सहन नहीं किया जाएगा।
पेंड्रीडीह में भी 26 अतिक्रमण हटाए गए थे..
ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही पेंड्रीडीह बाईपास क्षेत्र में 26 अवैध कब्जे हटाए गए थे। यह अभियान जिलेभर में लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने बताया कि आगे भी चिन्हांकित क्षेत्रों में कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय की टीम रही शामिल
इस अभियान में अतिरिक्त तहसीलदार गरीमा ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरे अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी और किसी भी प्रकार की बाधा को सख्ती से नियंत्रित किया।




