

Administration on alert before PM Modi’s rally, asked for preparation report by 27th..
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को मोहभठ्ठा (बिल्हा) आगमन को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी विभागों को टास्क सौंपते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि 27 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी कर रिपोर्ट सौंपें। प्रधानमंत्री की सुरक्षा, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं और वीआईपी प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
मधुमक्खियों से भी खतरा! वन विभाग अलर्ट..
पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड और पार्किंग के आसपास मौजूद मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने और जंगली जीव-जंतुओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन नहीं चाहता कि किसी अप्रिय घटना की गुंजाइश भी रहे।
बिल्हा बना किला, नो-फ्लाई जोन घोषित..
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मोहभठ्ठा मैदान और उसके आसपास के इलाके को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। किसी भी ड्रोन या संदिग्ध उड़ान गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसईसीएल और रेलवे के विश्रामगृहों को अधिग्रहित कर इन्हें अति विशिष्ट मेहमानों के लिए तैयार किया जा रहा है।
मोबाइल नेटवर्क ठप न हो, इसलिए लगेंगे टावर..
सभा में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है, जिससे मोबाइल नेटवर्क जाम होने की आशंका बनी हुई है। इसे देखते हुए बीएसएनएल और जियो को आदेश दिया गया है कि वे मोहभठ्ठा में अस्थायी मोबाइल टावर स्थापित करें। इसके अलावा बिल्हा रेस्ट हाउस और कार्यक्रम स्थल पर हॉटलाइन सुविधा भी शुरू की जाएगी।
वीआईपी सुरक्षा के लिए अस्पतालों को अलर्ट..
स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीएमएचओ को पीएम के लिए विशेष मेडिकल टीम तैयार रखने, एंबुलेंस की तैनाती और अपोलो अस्पताल में वीआईपी चिकित्सा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, मंच और हेलीपेड पर कोविड टेस्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।



