Administration came into action after Malhar incident, action taken against two DJ operators who played DJ at high volume, sound system along with Mazda vehicle confiscated..

बिलासपुर: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तेज ध्वनि में डीजे बजाने वाले दो संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों संचालकों के साउंड सिस्टम और वाहन जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 मार्च 2025 को शहर में विभिन्न पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान रात 10:30 बजे जेल चौक के पास रवि प्रकाश शर्मा, निवासी चांटीडीह रामायण चौक सरकंडा, को माजदा वाहन (सीजी10 बीएम 7767) में साउंड सिस्टम लगाकर तेज आवाज में डीजे बजाते पाया गया। जांच में उसके पास साउंड सिस्टम संचालन की अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम जब्त कर लिया।
इसी तरह, नेहरू नगर में जय कुमार मिश्रा अपने घर के बाहर रात 11:00 बजे तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजा रहा था। उसके पास भी किसी प्रकार की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने यहां भी कोलाहल अधिनियम की धारा 4, 5 और 15 के तहत कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम जब्त कर लिया।
गौरतलब है कि कुछ नववर्ष के दिन मस्तूरी के मल्हार में डीजे की तेज आवाज के कारण छज्जा गिरने के कारण एक किशोर की जान चली गई थी। इस घटना के बाद डीजे की तेज ध्वनि को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद भी डीजे संचालकों में कोई सुधार नहीं हुआ है बिलासपुर शहर छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी डीजे की धुन पर छठी और अन्य कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिन क्षेत्रों में पुलिस गश्त नहीं होती उन क्षेत्रों में बेखौफ होकर लोग डीजे की धुन पर देर रात तक पार्टी कर रहे हैं ।

