Acid attack in Swami Atmanand School, 11th class student threw acid on fellow student..
बिलासपुर : तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 8 जनवरी 2025 को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।प्रैक्टिकल के दौरान 11वीं कक्षा के छात्र अयान अंसारी ने अपने साथी छात्र ईसा राज की पीठ पर तेजाब फेंक दिया, जिससे ईसा गंभीर रूप से झुलस गया जैसे ही स्कूल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी मिली स्कूल में हड़कंप मच गया घटना के तुरंत बाद छात्र ईशा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
छात्र ईसा के पिता, पी. बेनेट ने बताया कि उनका बेटा स्कूल में प्रैक्टिकल के दौरान दोनों छात्रों में कहा सुनी हुई और अयान ने ईशा पर एसिड अटैक किया है।
स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हमलावर छात्र अयान पर 20 जनवरी तक स्कूल आने पर रोक लगा दी है । प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि दोनों छात्रों के अभिभावकों के साथ सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया।
स्कूल में एसिड अटैक की घटना को शिक्षा विभाग में गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग आगे की कार्यवाही कर सकता है
यह स्कूल में मारपीट अथवा इस तरह की घटना का पहला मामला नहीं है बिलासपुर में भी स्कूलों में ऐसी घटना आए दिन देखने को मिल रही है कुछ माह पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम 2 के छात्रों में भी जानलेवा संघर्ष हुआ था जिसमें एक छात्रा के सिर पर दर्जन भर टांके लगे थे

