बिलासपुर में आकाश इंस्टीट्यूट ने IOQM व ANTHE 2025 के टॉपर्स का भव्य सम्मान – छात्रों ने दिखाई उत्कृष्टता की चमक..

बिलासपुर । भारत की अग्रणी परीक्षा-तैयारी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने बिलासपुर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर IOQM 2025 और ANTHE 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। समारोह गर्व, उत्साह और उपलब्धियों से सराबोर रहा, जहाँ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने अपनी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाया।

ANTHE 2025 : SOM स्ट्रीम का दबदबा, AIR 28 सर्वोच्च रैंक..

इस वर्ष ANTHE में बिलासपुर केंद्र का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। SOM (स्कूल ऑफ मेडिकल) से एक कक्षा 12 के छात्र ने AIR 28 प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत रैंक हासिल की। SOE (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग) से सर्वश्रेष्ठ रैंक AIR 48, SOF (स्कूल ऑफ फाउंडेशन) से AIR 209 दर्ज की गई। टॉपर सूची में कुल 21 छात्र SOM स्ट्रीम से शामिल हुए। कक्षा 12 के 17 टॉपर्स के साथ इस कक्षा का दबदबा बना रहा। यह प्रदर्शन बिलासपुर के छात्रों की मजबूत बुनियाद और AESL के गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन का प्रमाण है।

ANTHE 2025 में सम्मानित छात्र..

भूपति,निखिल,अभिनव,अतुल्य,अक्षत,अथर्व,रचित,मिहिका,प्राची, अभिषेक सिंह।

IOQM 2025 : कक्षा 10 के छात्र ने 36 अंकों के साथ किया कमाल..

IOQM 2025 में भी बिलासपुर केंद्र ने शानदार उपलब्धियाँ हासिल की।कक्षा 10 के एक छात्र ने 36 के उच्चतम स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।केंद्र से कुल 18 छात्र IOQM के लिए क्वालीफाई कर पाए। इनमें से 13 छात्र कक्षा 10, 4 छात्र कक्षा 11 और 1 छात्र कक्षा 12 के रहे। चयनित छात्रों में 9 राष्ट्रीय प्रमाणपत्र हेतु योग्य और 9 केवल RMO योग्य घोषित किए गए। यह प्रदर्शन क्षेत्र के विद्यार्थियों की बढ़ती गणितीय क्षमता और ओलंपियाड परीक्षाओं के प्रति गंभीर तैयारी को दर्शाता है।

IOQM 2025 में टॉपर छात्र..

रचित कुमार,रौनक साहू,तनुप्रिया,अनुज चनानी,श्रेयांश शेखर,सौमिल साहू,ऊजन कुंडु,शौर्य साहू,कुनाल श्रीवास्तव,अभिनव यादव,अपूर्वा सरकार,सौम्यदीप कर्मकार,आरना कश्यप,श्रेयांश श्रीवास,पल्लवी मिश्रा,उत्कर्ष सिन्हा,अथर्व गोंदाने,अद्वित्य रविचंद्रन टॉप किए हैं।

AESL नेतृत्व की प्रेरक टिप्पणी..

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के रीजनल डायरेक्टर अजय बहादुर सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर के इन असाधारण छात्रों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी सफलता उनकी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और हमारे समर्पित शिक्षकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। AESL हर छात्र को उसकी सर्वोच्च क्षमता तक पहुँचाने के लिए सर्वोत्तम मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

ANTHE की लोकप्रियता में लगातार वृद्धि..

ANTHE ने इस वर्ष भी बिलासपुर के छात्रों में अभूतपूर्व उत्साह पैदा किया। यह परीक्षा छात्रों को 100% तक की छात्रवृत्ति तथा ₹2.5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार जीतने का मौका प्रदान करती है। छात्रों ने बताया कि आकाश की परीक्षा-केंद्रित तैयारी, समय पर शंका समाधान और सुव्यवस्थित अध्ययन माहौल ने उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की।

ANTHE और IOQM के बारे में संक्षेप में..

ANTHE देश की सबसे बड़ी छात्रवृत्ति परीक्षाओं में से एक है, जो कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन कोर्सेज के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

IOQM गणितीय ओलंपियाड की दिशा में पहला चरण है, जिसमें चयनित छात्रों के लिए AESL उन्नत प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध कराता है।

AESL के बारे में..

AESL भारत की अग्रणी टेस्ट-प्रिपरेशन संस्था है, जिसके 400+ केंद्रों में 4 लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। पिछले 37 वर्षों में AESL ने मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं राष्ट्रीय-स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणामों के साथ एक मजबूत ब्रांड पहचान बनाई है।