

बिलासपुर । जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। सरकंडा पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी रोहित यादव (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना साइंस कॉलेज मैदान में लगे स्वदेशी मेला से वापस लौटते समय 21 नवंबर 2025 को हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने अगले दिन दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पड़ोसी युवक ने की अश्लील हरकत, धमकी से डर गई थी पीड़िता..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता 19 नवंबर 2025 की शाम मेला देखकर रात करीब 11 बजे अपने घर लौट रही थी। रास्ते में पड़ोस में रहने वाला आरोपी रोहित यादव मिला। आरोपी ने युवती को रोककर उससे अपनी गर्लफ्रेंड से बात कराने के लिए कहा। जब युवती ने इनकार कर दिया और आगे बढ़ने लगी, तो रोहित यादव ने अंधेरे का फायदा उठाकर पीड़िता का हाथ और बांह पकड़कर उसकी इज्जत लेने की नियत से अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। किसी तरह खुद को छुड़ाकर युवती अपने घर चली गई, लेकिन डर के कारण उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
धमकी के बाद पीड़िता ने की शिकायत..
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 21 नवंबर 2025 को आरोपी रोहित यादव ने पीड़िता को दोबारा धमकाते हुए कहा कि यदि उसने किसी को कुछ बताया या रिपोर्ट दर्ज कराई तो वह उसे जान से मार देगा। आरोपी की इस धमकी के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में तत्काल एक टीम बनाई गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित यादव को साइंस कॉलेज के पास डबरीपारा से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2), 126(2), 74, 75 के तहत गिरफ्तार कर 22 नवंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।




