सकरी में चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहा था युवक, पुलिस ने धर दबोचा..

बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू लहराकर राहगीरों को डराते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान बिट्टू साहू उर्फ इंद्रकुमार साहू (24 वर्ष, निवासी बाजारपारा, सकरी) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके पास से एक स्प्रिंगदार चाकू भी जब्त किया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को शुक्रवार, 2 अगस्त 2025 को सूचना मिली थी कि कोटा मोड़, सकरी में एक युवक चाकू दिखाकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।

आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड..

सकरी पुलिस ने बताया कि आरोपी बिट्टू साहू का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है और उसके खिलाफ पहले भी मारपीट का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने साफ किया है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए वे लगातार चौकसी बरत रहे हैं।