तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को रौंदा, पुल से नदी में गिरी – दो की मौत, 8 घायल..

A speeding Bolero ran over a woman, fell off a bridge into a river – two dead, 8 injured..

जीपीएम। तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नतीजा सोन नदी पुल पर देखने को मिला, जब भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बोलेरो ने पहले एक महिला को टक्कर मार दी और फिर पुल से नीचे नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार, बोलेरो में भाजपा कार्यकर्ता सवार थे, जो मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) जिले के ताराबहरा से बिलासपुर के मोहभट्टा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे थे। जब वाहन पेंड्रा और कोटमी के बीच सोन नदी के पुल पर पहुंचा, तभी वहां फूल विसर्जन कर रही रमिताबाई को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। महिला को कुचलने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे में रमिताबाई और बोलेरो सवार बाबूराम चौधरी की मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में सवार अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत बेहद नाजुक है, जिन्हें सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी चार का इलाज जिला अस्पताल गौरेला में चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन नदी का यह पुल पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है। यहां साइड वॉल नहीं होने के कारण आए दिन गाड़ियां नीचे गिरती रहती हैं। बावजूद इसके, प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस बार हादसा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुआ है।