अनूपपुर में छत्तीसगढ़ सीमा से फिर घुसा एकदंती हाथी, ५ किसानों की फसलें रौंदी, अलर्ट जारी..

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सीमा से एक नर हाथी ने प्रवेश किया है। यह एकदंती हाथी गुरुवार सुबह जैतहरी तहसील के धनगवां गांव के जंगल में देखा गया, जहाँ वह विश्राम कर रहा था। हाथी ने प्रवेश करते ही कम से कम पाँच किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाया है। वन विभाग ने हाथी के संभावित विचरण क्षेत्रों के ग्रामीणों को देर शाम और रात के समय सतर्क रहने की अपील की है।

दो महीने बाद फिर लौटा वही हाथी..

वन विभाग के अनुसार, यह अकेला नर हाथी तीन चार दिन पहले छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था। गुरुवार को यह अनूपपुर जिले में पहुँचा है।

वन विभाग का मानना है कि यह वही हाथी बताया जा रहा है जो दो माह पूर्व भी अनूपपुर जिले में विचरण करने के बाद वापस छत्तीसगढ़ लौट गया था। हाथी के दोबारा आने से आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

संभावित विचरण क्षेत्र और सावधानी की अपील..

वन विभाग ने संभावित विचरण क्षेत्रों को लेकर अलर्ट जारी किया है। देर रात हाथी के अनूपपुर जिले के चोई, पड़रिया, कुकुरगोड़ा, कुसुम्हाई, पचौहा, धनगवां, लहरपुर, टकहोली, जैतहरी और गोबरी जैसे गांवों की ओर जाने की संभावना है।

वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने और अंधेरे में अकेले बाहर न निकलने की अपील की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रही है।