जांजगीर-चांपा जिला के शिवरीनारायण नगर के बॉम्बे मार्केट में कल देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं और लाखों रुपये का सामान राख में बदल गया।


आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले आग बॉम्बे शू हाउस में लगी, जो कुछ ही मिनटों में पास की दो अन्य दुकानों, चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स और कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल तक फैल गई। आग की चपेट में एक पान ठेला और साइकिल ठेला भी पूरी तरह नष्ट हो गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी, लेकिन दमकल की गाड़ियाँ लगभग एक घंटे की देरी से मौके पर पहुँचीं। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया, बाद में शिवरीनारायण पुलिस, होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मड़वा पावर प्लांट की दमकल टीमों ने संयुक्त प्रयास से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान लाखों रुपये में आँका जा रहा है, घटना के बाद व्यापारियों और नगरवासियों ने नगर में फायर ब्रिगेड की स्थायी सुविधा न होने पर गहरी नाराजगी जताई।
उनका कहना है कि वर्षों से इसकी मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण हर बार नुकसान झेलना पड़ता है। घटना के मद्देनज़र आज नगर पंचायत शिवरीनारायण के सभागार में एक आपात कालीन समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट सुब्रत प्रधान को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।
उन्होंने आश्वासन दिया और कहा जल्द से जल्द उच्च अधिकारी को अवगत कराकर अग्निशामक दमकल गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराएंगे इस दौरान व्यापारियों ने नगर में स्थायी फायर ब्रिगेड सुविधा शीघ्र शुरू करने की मांग रखी।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहित नगरवासी और व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

