बिलासपुर । जिले के निरतू गांव में स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर में श्रावणी महोत्सव (चतुर्थ वर्ष) का भव्य आयोजन होने जा रहा है। हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से आयोजित इस महोत्सव में मानस गान कथा और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने सभी हनुमान भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने इष्ट मित्रों और परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

3 अगस्त से शुरू होगा महोत्सव और भंडारा..
यह महोत्सव 3 अगस्त 2025, रविवार को रात 9 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर प्रत्येक मानस मंडली को श्री संकट हरण हनुमान मंदिर की ओर से प्रसाद स्वरूप 51 रुपये का नारियल और प्रसाद देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, ताकि भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर सकें।
6 अगस्त को विसर्जन, पंडवानी का भी होगा आयोजन
महोत्सव का विसर्जन 6 अगस्त 2025, गुरुवार को रात 9 बजे किया जाएगा। विसर्जन के अवसर पर मधुरसरी सूक्ष्म पंडवानी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
कई सेवकगण और कलाकार देंगे योगदान..
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कई प्रमुख सेवकगणों का योगदान रहेगा। इनमें श्री छेदीलाल निर्मलकर, श्री जागेश्वर यादव (संबलपुरी), बलिराम निर्मलकर, संतोष यादव, लल्ला यादव, धनीराम यादव, घनतोष यादव, आशीष निर्मलकर, पुष्कर निर्मलकर, दिलहरण यादव (लाल खदान), प्रमोद भोई, चंद्रहास विश्वकर्मा, चाकरा (यू. पी. ), आकाश यादव, विकास यादव प्रेम सोनी, सुरेंद्र यादव (लमेर), सुखराम यादव, जयप्रकाश यादव, लक्ष्मण यादव, नारायण यादव, कृष्णा यादव, बजरंग यादव, ईश्वर भोई, रामायण यादव, रुद्रांश यादव, कमलेश पटेल, दिनेश पटेल, देवी प्रकाश पटेल, रामनवनी भोई और समस्त सेवकगण शामिल हैं। पंडवानी और भरथरी गायन के लिए बाल मुकुंद पटेल, तखतराम पटेल, विसाहीन यदु, चंदन यादव और चांदनी श्रीवास अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

आयोजन की समस्त व्यवस्था श्री हनुमान जी महाराज की ओर से की जा रही है और इसमें समस्त ग्रामवासी निरतू सहयोग कर रहे हैं। मंदिर का पता ग्राम निरतू घुट्कु, बिलासपुर है, जो कोनी से लगभग 3 किलोमीटर दूर है। अधिक जानकारी के लिए बलिराम निर्मलकर (9340680794) और अशोक कुमार यादव (6260925487) से संपर्क किया जा सकता है।

					