22 को कुंदन पैलेस में होगा भव्य सांस्कृतिक आयोजन, विधायक अमर अग्रवाल रहेंगे मुख्य अतिथि..

बिलासपुर। अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा इस वर्ष अनेक भव्य आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। 20 सितंबर को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो समाज की एकता, संस्कृति और श्रद्धा की अनुपम छवि प्रस्तुत करेगी। वहीं 22 सितंबर को कुंदन पैलेस में अग्रसेन जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें समाज के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल होंगे।
शोभायात्रा में दिखेगी संस्कृति की झलक, ड्रेस कोड में शामिल होंगे समाजजन..
20 सितंबर को दोपहर 3 बजे लखीराम ऑडिटोरियम से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों- सदर बाजार, गोलबाजार, सिटी कोतवाली, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी। वहाँ भगवान महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर विधायक अमर अग्रवाल एवं समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा माल्यार्पण एवं आरती की जाएगी।
शोभायात्रा में महिलाएं मारवाड़ी चुनरी प्रिंटेड साड़ी एवं पुरुष कुर्ता-पायजामा में पारंपरिक परिधान धारण कर शामिल होंगे। झांकियों के साथ बस्तर, जगदलपुर से आए कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य, कच्छी घोड़ी, बन्ना-बन्नी आदि आकर्षण का केंद्र होंगे। जगह-जगह इत्र छिड़काव, पुष्पवर्षा एवं स्वागत की व्यवस्था की गई है।
समिति अध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल एवं सचिव अनिल अग्रवाल ने समाजजनों से आग्रह किया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ समय पर शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाएं।
24 टीमों के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले, निगम आयुक्त ने किया उत्साहवर्धन..

अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत सिक्स-ए-साइड फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया और कुल 23 रोमांचक मैच खेले गए। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी और मैच 3 ओवर के थे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर निगम आयुक्त अमित कुमार (IAS) ने किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयुक्त ने कहा कि खेल युवाओं को जोड़ता है, उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और समाज को एक सूत्र में पिरोता है।
शिव अग्रवाल, सुनील सोंथलिया, मनीष अग्रवाल, ओम मोदी, सीए अंशुमन जाजोदिया समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच सुपर सिक्स और अग्र वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें सुपर सिक्स ने जीत दर्ज की। अन्य मैचों में दिनेश चौधरी, रॉयल चेंजर्स जैसी टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण में शिव बुधिया, वेंकटेश अग्रवाल, नवीन जाजोदिया, राकेश गोयल, शरद मुरारका, अन्यय बजाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्लो मोपेड प्रतियोगिता में महिलाओं और पुरुषों ने दिखाया रोमांच..
खेल गतिविधियों की श्रृंखला में स्लो मोपेड एवं बाइक प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें 50 पुरुषों और 50 महिलाओं ने भाग लेकर समाज में उत्साह और मनोरंजन का संचार किया।
शोभायात्रा के अंत में सफाई अभियान..
शोभायात्रा के अंत में स्वच्छ बिलासपुर अभियान के तहत समाजबंधु सफाई करते हुए नजर आएंगे, जो समाज की जागरूकता और जिम्मेदारी का प्रतीक होगा।
अग्रवाल समाज के सभी प्रबुद्धजनों से अपील की जाती है कि वे 20 सितंबर को शोभायात्रा एवं 22 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में समय पर पूरे परिवार सहित सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाएं।

