कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब वन विभाग की टीम आछीमार गांव में प्लांटेशन के लिए जमीन का सर्वे करने पहुंची थी। यहां वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले एक ग्रामीण छोटूलाल और उसके बेटे बाबूलाल ने डिप्टी रेंजर प्रमोद निर्गुण और महिला वनकर्मी उर्मिला मार्को पर हमला कर दिया। महिला वनकर्मी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा रेंज के रेंजर एम. शर्मा ने बताया कि उनकी टीम सीए प्लांटेशन के लिए जमीन का सर्वे करने आछीमार गांव गई थी। गांव के छोटूलाल ने करीब चार एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके लिए उसे पहले भी नोटिस भेजा जा चुका है। जब टीम ने सर्वे शुरू किया, तो छोटूलाल अपने बेटे के साथ मिलकर टीम से विवाद करने लगा।
विवाद बढ़ने पर छोटूलाल और उसके बेटे बाबूलाल ने डिप्टी रेंजर प्रमोद निर्गुण पर हमला कर दिया। मारपीट देखकर महिला वनकर्मी उर्मिला मार्को मौके से भागने लगीं, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी काफी दूर तक दौड़ाया। घटना में घायल डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी ने वापस आकर रेंजर को पूरी बात बताई। इसके बाद रेंजर एम. शर्मा ने सिविल लाइन रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

