

बिलासपुर। श्री राम जन्मभूमि स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, बिलासपुर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला इकाई की बहनों के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम अखंड रामचरित मानस का दो दिवसीय पाठ किया गया। इसके पश्चात 108 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, हवन एवं संध्या काल में ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। साथ ही महिलाओं द्वारा हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम भी विधिवत रूप से संपन्न किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे, संभाग प्रभारी मीनू दुबे, जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, सचिव शशि प्रभा पांडे सहित संगीता शर्मा, लता दुबे, कृष्णा दुबे, पुष्पा शुक्ला, सुलेखा शर्मा, अर्चना शुक्ला, चंचल कामिनी एवं संगीता तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी एवं शशि प्रभा पांडे की ओर से सभी महिलाओं को हल्दी-कुमकुम कर सुहाग पिटारा एवं तेल के लड्डू वितरित किए गए। वहीं मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
पूरा वातावरण रामभक्ति, भजन-कीर्तन और सामाजिक सौहार्द से ओत-प्रोत रहा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाला और समाज को जोड़ने वाला बताया।




