
बिलासपुर/जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी विजय केसरवानी बेलतरा क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी हैं। जहां सघन जनसंपर्क के बीच वह अपनी साख स्थापित करने की कोशिश में लगे हैं सूत्रों की माने तो बेलतरा के मतदाताओं को विजय केशरवानी के प्रति कोई उत्साह नजर नहीं आता हैं ना ही उनकी सभा में कोई भीड़ उमड़ती।। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि विजय केशरवानी वार्ड 52 के पार्षद भी हैं लेकिन अपने 5 साल के कार्यकाल में वार्ड के प्रति वे बेहद उदासीन रहे हैं जिसकी वजह से वार्ड वासी भी उनसे काफी नाराज हैं। उनके पार्षद रहते लिंगियाडीह आत्मानंद स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा,,, अस्पताल के चारो ओर बेजा कब्जा और उस क्षेत्र में ट्रैफिक की दयनीय स्थिति अपोलो हॉस्पिटल के आसपास लगी जाम जहां एंबुलेंस जैसे जरूरी संसाधनों का निकलना मुश्किल हो जाए ऐसी परिस्थितियों में भी तत्कालीन वार्ड पार्षद को अपने वार्ड मोहल्ले की कतई चिंता नहीं थी वार्ड वासी तो यह भी बताते हैं कि 5 साल के कार्यकाल में कभी-कभार ही वे वार्ड में थे। नाली और कचरे के दुर्दशा से पीड़ित लिंगियाडीह वासी कई बार इस समस्या के लिए गुहार लोग आ चुके हैं।लेकिन जिन्हें उन्होंने बड़ी उम्मीद से चुना था उन्हें उनकी समस्याओं से कोई मतलब नहीं था। जनता के विश्वास के प्रति यह नाकामी विधायक प्रत्याशी के लिए जीत की राह को मुश्किल करेगी। 5 साल में वार्ड को तक नहीं झांकने वाले पार्षद विजय केसरवानी बेलतरा जैसे हाई प्रोफाइल सीट पर जीत का दावा करने की कोशिश में हैं।मगर पार्षद रहते एक वार्ड को नहीं संभाल पाने वाले जनप्रतिनिधि से बेलतरा जैसे बड़ा क्षेत्र कैसे संभाल जाएगा मतदाता यही सवाल कर रहे हैं।

