कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की,, बिलासपुर से अमर और शैलेश होंगे फिर आमने-सामने बिल्हा से सियाराम को एक बार फिर मौका,,, तखतपुर से रश्मि सिंह करेगी धरमजीत का सामना

कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार 53 लोगों का चेहरा सामने आया है जिसमें कई पुराने विधायक भी शामिल है। जारी सूची के अनुसार बिलासपुर विधानसभा से एक बार फिर शैलेश पांडे और अमर अग्रवाल आमने-सामने होंगे ।बिल्हा से पूर्व विधायक सियाराम कौशिक को मौका दिया गया है तो कोटा से रश्मि सिंह भाजपा प्रत्याशी धरम जीत सिंह का सामना जाएंगी। कोटा से अटल श्रीवास्तव दमदारी दिखाएंगे