पिता की मौत का बदला लेने गूंगे बहरे बालक का किया अपहरण,,आरोपी गिरफ्तार


फिरौती लेने की योजना बना रहा था आरोपी,

बिलासपुर। पिता की मौत का बदला लेने आरोपी ने गंुगे बहरे बच्चे को अगवा कर लिया। बालक को अगवा कर सात आठ रुपए फिरौती मांगने का प्लान बना रहा था। इस मामले में पुलिस ने सुझबूझ से कार्य करते हुए बालक को आरोपी के कब्जे से सकूशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया है। वहीं घटना के आरोपी दीनबंधु ऊर्फ झकल्ला निवासी लोहर्सी को गिरफ्तार कर जेल भ्ोज दिया गया है।


बुधवार को प्रार्थी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया । अपनी शिकायत में उसने बताया कि 4 अक्टूबर को उनका बड़ा लड़का रितिक कुमार उम्र 9 साल का जो गुंगा बहरा है, खेलने के लिये बाहर निकला उसके बाद घर वापस नही आया जिसके बाद आसपास और पूरे गांव में बालक की तलाश की गई। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया कि इसके लड़के रितिक कुमार बंजारे को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं ले गया है। प्रार्थी ने पूर्व में गांव के दिनबंधु उर्फ झकल्ला से इसका विवाद होना भी बताया और बालक को दिनबंधु के ले गया होगा इसकी शंका भी जताई।

सात आठ लाख रुपए फिरौती मांगने बना रहा था प्लान
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्रवाई मंे लिया गया। तथा टीम के द्बारा संदेही दीनबंधु उर्फ इकल्ला के घर तत्काल दाबिश दी गई । आरोपी के कब्जे से उसके घर चिगराजपारा बिलासपुर से अपहृत बालक रितिक बंजारे को बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार किया और बताया कि उसके पिता की हत्या समारू राम बंजारे ने कई साल पहले की थी, जिससे आरोपी दीनबंधु का बचपन और जवानी गरीबी में गुजरी है । आरोपी ने बताया कि समारू जेल से छुटने के बाद अपने परिवार के साथ से मजे से रह रहा था। जिससे बदला लेने के लिए आरोपी दीनबंधु द्बारा समारू राम बंजारे के गंुगे बहरे लड़के रितिक को अगवा किया। उसने समारू से 7-8 लाख रूपये फिरौती मांगने का भी प्लान बनाया था। इसी योजना के तहत वह ग्राम लोहर्सी से समारू के लड़के को अपहरण कर चिगराजपारा बिलासपुर ले गया था और फिरौती की रकम मांगने हेतु समारू राम बंजारे से संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी से अपराध में प्रयुक्त एक्टीवा को जब्त किया गया, और अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । आरोपी दीनबंधु ऊर्फ झकल्ला पिता बावरीलाल बंजारे उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लोहर्सी व चिगराजपारा को को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।