तीज की खरीदी करने मार्केट में उमड़ी भीड़


मायके आने लगी बेटियां , बेटी बहन लेवाए समधी घर पहुनाई में पहुंचे * पत्नी को साड़ी भेंट कर मायका भेजने लगे पतिदेव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ठेठ लोक संस्कृति वाले तीज का माहौल बनाना शुरू हो गया है । महिलाओं के विविध पात्र चाहे वह किसी की बेटी बहन बहु पत्नी हो। सभी के लिए मनपसंद साड़ी सुहागन सेट खरीदने के लिए बाजार में भीड़ उमड़ रही है। वहीं पिता और भाई अपने घर की बेटी बहन को लिवाने के लिए उनकी ससुराल निकल पड़े हैं।

संडे को बडी संख्या में महिलाओं ने तीजा मानने के लिए अपने ससुराल से साड़ी भेंट के रूप में स्वीकार कर अपने मायके की ओर रुख कर लिया है। इसके अलावा अलग-अलग दुकानों से अपनी पसंद की साड़ियां और सुहाग सामग्री खरीदी की गई।