
बिलासपुर। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन लालबहादुर शास्त्री विद्यालय देवकी नंदन सभा गृह में रविवार 19 अगस्त को आयोजित होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश रहेंगे ।यह कार्यक्रम सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन के अधीन संगठन ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेस फेडरेशन, पैगाम और बीसी अधिकार मंच भारत के साथ ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में होगा। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग इस संवर्धन के संबंध में मंथन किया जाएगा जिसमें समाज के सभी प्रबुद्ध विद्वान और एसटी एससी के सहयोग रहेगा । गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में ओबीसी महासभा प्रभारी वैज्ञानिक कीर्ति कश्यप नए कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ ,संविधान के वक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता एवम पूरे भारत से प्रबुद्ध वर्ग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी समाज प्रमुख ने अपना समर्थन दिया है।
जिला अध्यक्ष बिलासपुर ऋषि कश्यप ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया और कहा की ,, वही पिछड़े वर्ग की सभी गतिविधियों में शामिल होना भी है।कार्यक्रम के मांगों को खान मंत्रालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ ईश्वर दान आशिया ने शासन प्रशासन से मांग रखी। प्रेसवार्ता के दौरान रामजी सिंह प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी मोर्चा, शारदा साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, अजित नाविक जिलाध्यक्ष बिलासपुर, ऋषि कश्यप , झनेद्र महिलांग, खेमराज कश्यप जिलाध्यक्ष शक्ति अभिलाष जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष छात्र मोर्चा उपस्थित रहे।


