
बिलासपुर।जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम ढनढन के बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला अत्यंत जर्जर हो चुकी है जो कभी भी ढह सकता सकता है जिसे लेकर ग्राम सरपंच और पंच गणों सहित ग्राम वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरपंच ने बताया कि ग्राम ढनढन के बालक प्राथमिक शाला 70 साल से भी पुराना है जो अत्यंत जर्जर है कभी भी गिर सकता है और बच्चों के साथ कोई भी दुर्घटना घट सकती है उन्होंने बताया कि शाला परिसर के अंदर एवं बाहर बरसात का पानी भरा हुआ है जिस कारण से बच्चों को पढ़ते नहीं बनता है और प्रभाव पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है। ग्राम वासियो और पंच गणों ने बताया कि बालक प्राथमिक शाला से लगा हुआ कन्या प्राथमिक शाला का भवन है जिसमे मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से वह भी जर्जर हो गया है ।मिडिल स्कूल लगभग 40 वर्ष पुराना है और जर्जर हो चुका है जिसे निर्माण कराने की आवश्यकता है साथ ही उसमें बाउंड्री वाल की अत्यंत आवश्यकता है। स्कूल के आसपास स्कूल के आसपास समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। तलाब का ओवरफ्लो पानी में मुख्य निकासी को रोकने के कारण बरसात का सारा पानी स्कूल परिसर में जमा हो गया है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और ऐसे में संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्राम सरपंच उमे श ध्रुव और ग्राम वासियों ने बताया कि स्कूल की जर्जर व्यवस्था की शिकायत कई बार विधायक और शिक्षा विभाग में किया जा चुका है वर्ष 2022 में उन्होंने स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह से भी शिकायत की लेकिन केवल आश्वासन ही मिला वही बीईओ लोकपाल जोगी को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन स्कूल की अव्यवस्था पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। सरपंच महेंद्रू ने बताया कि मरम्मत के नाम पर 7 लाख स्वीकृत हुआ था जो अब तक उन्हें नहीं मिली है बल्कि उन्हें बीईओ तखतपुर के नाम से नोटिस जारी किया जा रहा है जब रकम स्वीकृत होने की जानकारी सरपंच को मिली उन्होंने बीईओ ऑफिस और जनपद का चक्कर लगाना शुरू किया,, बीइओ ने काम की जानकारी देने को कहा है,,, लेकिन जानकारी अभी तक नहीं मिला है। इधर सरपंच को मिले नोटिस के चलते ग्रामीणों को लगा कि निर्माण हेतु जो रकम मिला है उसे सरपंच डकार गया है और आक्रोश वर्ष एक ग्रामीण ने सरपंच उमेश ध्रुव के साथ मारपीट भी की।बहरहाल
ग्राम पंचायत ढनढन के जर्जर बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला, एवं मिडिल स्कूल के लिए नया भवन स्वीकृत कराने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया है। जिसके बाद सांसद निवास में भी मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पंच गणों में लोरीक यादव, संतोष अनंत,रमेश मरावी उप सरपंच प्रतिनिधि राजेश सोनवानी सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मूरत कौशिक सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे


