दो नेत्रहीनों को रोशनी दे गए द्वारिका प्रसाद



हैंड्स ग्रुप ने कराया सफल नेत्रदान
बिलासपुर।निरन्तर नेत्रदान के लिए जागरूकता लेन का प्रयास करता है हैंड्सग्रुप देवरीखुर्द निवासी द्वारिका प्रसाद साव (सेवानिवृत शिक्षक) उम्र 84 वर्ष का आज दुखद निधन हो गया, उनके मरणोपरांत उनके परिवार से उनके सुपुत्र देव, रमेश एवं अन्य परिवारजनों ने उनका नेत्रदान करवाने की इच्छा जाहिर की एवं हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया।
हैंड्स ग्रुप से अध्यक्ष अविनाश आहूजा ने सिम्स अधिकारियों से वार्तालाप करके ,सिम्स के डॉ टीम एवं नेत्रदान सल्हाकार धर्मेंद्र देवांगन उनके निवास स्थल पहुंचकर सफल नेत्रदान करवाया।