अरविंद का विश्व पर अवदान विषय पर अरविंद सोसाइटी का व्याख्यान


बिलासपुर। श्री अरविंद सोसाइटी के छत्तीसगढ़ समिति द्वारा प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग के सभागार में देश के महान क्रांतिकार, दार्शनिक, योगी श्री अरविंद का विश्व के अवदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री अरविंद एवं श्री मां के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्यान से शुरू हुआ। तत्पश्चात उपस्थित वक्ताओं द्वारा श्री अरविंदो के जीवन वृत्त, उनके आध्यात्मिक चिंतन, समाज और युवाओं को उनके संदेश, राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक वैचारिक बदलाव आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अतिथि कथाकार रामकुमार तिवारी ने कहा कि श्री अरविंद हमारे देश के वैचारिक चेतना के चार स्तंभों में से एक हैं। उनके द्वारा दिए गए संदेश एवं विचार से ही भारत का असल निर्माण संभव है। युवाओं में जो भटकाव है उसे सही रास्ता श्री अरविंद के विचारों से मिल सकता है। इससे पूर्व के वक्ताओं में डॉ ओ पी कश्यप ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ गीता वर्मा ने अरविंद के जीवन को रेखांकित किया।डॉ इंदिरा मिश्र ने श्री अरविंद का विश्व को अवदान विषय पर वक्तव्य दिए एवं समिति के कार्यों उद्देश्यों और आगामी गतिविधियों पर अपनी बात रखा।पुरुषोत्तम विधानी ने सोसायटी की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।बिलासपुर केंद्र का प्रतिवेदन मंजू मित्रा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अर्चना मिश्र उपायुक्त बिलासपुर, राजकुमार अग्रवाल,अजय पाठक,मुदित मिश्र,जी डी पटेल,आनंद गुप्ता,डॉ भट्टाचार्य,सुमित शर्मा,श्री कुमार एवं शहर के विद्वतजन उपस्थित रहे।