बसपा का गांव चलो अभियान बिल्हा में संपन्न

बिलासपुर।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा इकाई बिल्हा के तत्वावधान मे आज दिनांक 26/07/2023 को हेमचन्द मिरी जी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चुनचुनिया में गांव चलो जन जागृति अभियान के तहत् चौपाल लगाया गया जिसमे मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा दिया गया नारा वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा को समझाया गया साथ में डी डी लहरे जी, चिंतामणि बंजारे जी, भरत लाल ध्रुव जी, टी आर निर्मलकर जी, देव प्रसाद बंजारे जी, जीवन कौशल जी, बाबू लाल निषाद जी, दिलहरन श्रीवास, बाबू लाल, गणेश ध्रुव, भैयाराम कौशल, शिवचरण कौशल, गोधन, कलेश धुर्वे आदि साथी उपस्थित रहे आदीवासी, केंवट बाहुल्य गांव था उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुजन समाज पार्टी को मदद करने को तैयार हुए ।